मनी कुमार की रिपोर्ट
मधवापुर। गुरुवार को देर शाम प्रखंड के साहरघाट स्थित पंचायत भवन पर झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव अपने सहयोगी जिला पार्षद टीम के साथ पहुंचे। जहां साहर उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार ने भव्य स्वागत किया। पूर्व विधायक के पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। वही लोगों ने क्षेत्र के समस्या से अवगत कराते हुए, समाधान करने का आग्रह किया। श्री यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनसमस्या और क्षेत्र वासियों से भेंट मुलाकात को लेकर सभी प्रखंडों का दौरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 जोड़ो शोर से लड़ा जाएगा। हालांकि किस पार्टी से लड़ेंगे इसके लिए इंतजार करने बात कही है। वही मौके पर मौजूद समर्थकों ने गुलाब यादव के कदम से कदम मिलाकर चुनाव जिताने की बात कही।मुखिया प्रदीप कुमार ने बताया कि कुछ खास नहीं बस मुलाकात के मकसद से इनका यहां आना हुआ है। मौके पर जिला पार्षद मनीष झा, मो. ताजुद्दीन, उमेश प्रसाद ठाकुर, उमर अंसारी, मधु राय, मो. जियाद्दीन, मो. असरफ, प्रदीप कुमार यादव, मधवापुर प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव, विकास यादव, मुकेश शर्मा, धरक्का सिंह, विशनपुर पंचायत समिति सदस्य पंकज पासवान और प्रभात रंजन समेत अन्य मौजूद थे।
