(बता दें कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 48वीं वाहिनी लगातार भारतीय सीमा क्षेत्रों में लगाती है, मानव सेवा सहित पशु चिकित्सा सेवा कैंप)
दिनांक_ मई 28/2025 दिन बुधवार
जयनगर/मधुबनी
न्यूज ब्यूरो – गोविन्द जोशी
इंडो नेपाल बॉर्डर सीमा क्षेत्रों में 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा भारत सरकार की नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण लोगों के लिए एक नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में सीमा चौकी महादेवपट्टी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के मां दुर्गा मंदिर और हिसार गांव में कैंप लगाया गया। इस कार्यक्रम को कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस चिकित्सा शिविर का नेतृत्व डॉ. जुगल डेका (AC/MO) 20वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सीतामढ़ी (अतिरिक्त प्रभार) और 48वीं वाहिनी, जयनगर के द्वारा किया गया है। बताते चलें कि शिविर के दरम्यान स्थानीय ग्रामीणों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच भी की गई तथा आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। साथ ही डॉ. जुगल डेका ने वर्तमान मौसम में होने वाली आम बीमारियों एवं उनके रोकथाम के उपायों की जानकारी भी ग्रामीणों को प्रदान की है। इस मानव चिकित्सा शिविर में कुल 106 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया है। साथ ही कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि “सशस्त्र सीमा बल केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा ही नहीं करती, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों के कल्याण और सहयोग हेतु भी निरंतर प्रयासरत रहती है।” साथ ही
उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा लगाए गए शिविर का आभार व्यक्त करते हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी शिविर का आयोजन करने की मांग रखी।
