दिनांक_ जून 02/2025 दिन सोमवार
जयनगर/मधुबनी
न्यूज ब्यूरो – गोविन्द जोशी
जयनगर अनुमंडल शहर के सूरी विवाह भवन में युवा जनता दल यूनाइटेड की प्रखंड स्तरीय बैठक की गई। जिसमें युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजू पासवान के नेतृत्व में आयोजित हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के वरिष्ठ नेता सह मुख्य पार्षद कैलाश पासवान एवं मंच संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने किया। आगे बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी डॉ. राम प्रवेश पासवान और महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामनरेश चौपाल तथा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महानरायण जी, जदयू के युवा जिला अध्यक्ष संतोष साह, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जदयू के वरिष्ठ नेता रामबाबू कामत, प्रभात रंजन, शिवशंकर ठाकुर, हीरा मांझी, मोहम्मद शकूर, राम उदगार कामत, विनय सिंह, मिंटू कामत सहित अन्य उपस्थित रहे। आगे बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने और युवाओं को संगठित करने और पार्टी की नीतियों को जन- जन तक पहुंचाने के लिए कार्य योजना पर विशेष विचार विमर्श किया गया, तथा इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रभारी डॉ. राम प्रवेश पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यों और उनकी जनहितैषी नीतियों की जानकारी जन- जन तक पहुंचाने की अपील की गई, साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं अन्य क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुए हैं, उनकी जानकारी हर वर्गों के लोगों तक पहुंचाएं। आप सभी युवा अनुशासन में रहकर संगठन के प्रति कार्य करें और संगठन को मजबूती प्रदान करें। आगे युवा जदयू के जिलाध्यक्ष संतोष साह ने कहा कि हम पार्टी को और अधिक मजबूत करने और संगठन विस्तार के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और बैठक में प्रखंड कमेटी से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। इस मौके मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि सभी कार्यकर्ता निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन को मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करें। सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने उद्देश्यों के प्रति एक जुट होकर कार्य करें और समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। इस कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से जयनगर के बेला निवासी राजू पासवान को युवा प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त होने पर नियुक्ति पत्र देकर एवं पाग, दुप्पटा और माला पहनाकर सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनाएं भी गई। साथ ही मौके पर राजू पासवान ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो भूमिका सौंपी है, उसे वे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। आगे बताते चले कि इस बैठक में जदयू के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।