(अब जिलेवासियों को दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा, सारी सुविधा इसी मल्टीप्लेक्स में मिलेंगी)
दिनांक_ जून 01/2025 दिन रविवार
मधुबनी/बिहार
न्यूज ब्यूरो – गोविन्द जोशी
आज दिन रविवार 01 जून 2025 को एक भव्य लोकार्पण कार्यक्रम के द्वारा मधुबनी को अपना पहला मल्टीप्लेक्स मिला। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने फीता काटकर उद्घाटन किया। आपको बता दें कि 2017 में मधुबनी जिला का आखिरी बचा शंकर सिनेमा हॉल के बंद होने के बाद दर्शक सिनेमा देखने के लिए अन्य जिला का रुख करते थे। लेकिन अब मधुबनी के जिलावासी दर्शक विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस कॉन्प्लेक्स सिनेमाज में एक अलग तरह की उच्चस्तरीय और नए प्रकार की अनुभूति ले सकेंगे। 06 जून से दर्शक इसको दो स्क्रीन पर आठ शो में हाउसफुल पांच फिल्म के साथ इसका आनन्द उठा सकेंगे, जिसकी बुकिंग 03 जून से शुरू होगी। फिल्म की टिकट बुकिंग दर्शक बुक माई शो और कॉन्प्लेक्स सिनेमाज सहित प्रमुख वेबसाइट एवं ऑफलाइन मोड में करा सकते हैं। बता दें कि आज रविवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने फीता काटकर कॉन्प्लेक्स सिनेमाज के मल्टीप्लेक्स का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि लोग थक हार कर लोग आराम की तलाश में जाते हैं। यह मल्टीप्लेक्स उन्हें सुकून देगा। मेरे कार्यकाल में मधुबनी में नित्य नई चीजें खुल रही है। उसी कड़ी में इस मल्टीप्लेक्स का खुलना एक सुकून का अहसास देने वाली चीज है। तो वहीं, मधुबनी के मेयर अरुण राय ने कहा कि मधुबनी दिन प्रतिदिन प्रगति कर रहा है, उसी कड़ी में कॉन्प्लेक्स सिनेमाज आज से खुला है। तो वहीं मौके पर मधुबनी के कॉन्प्लेक्स सिनेमाज के फ्रेंचाइजी अक्षित महासेठ एवं संजीव महासेठ ने बताया कि हम युवा है और यहां के युवा के लिए कॉन्प्लेक्स सिनेमाज लेकर आए हैं। 06 जून से दर्शक इसको दो स्क्रीन पर 8 शो में हाउसफुल पांच फिल्म के साथ इसका आनन्द उठा सकेंगे, जिसकी बुकिंग 03 जून से शुरू होगी। फिल्म की टिकट बुकिंग दर्शक बुक माई शो और कॉन्प्लेक्स सिनेमाज सहित प्रमुख वेबसाइट एवं ऑफलाइन मोड में करा सकते हैं। यहां के लोगों से हम अपील करते हैं कि यह कॉन्प्लेक्स सिनेमाज आपका अपना है एवं आप अधिक से अधिक लोग इसको अपना प्यार दें। साथ ही इसको चलाने एवं स्वच्छ रखने की जवाबदेही भी आपकी ही है। मैं उम्मीद करता हूं कि यहां के लोगों का मुझे पूरा प्यार मिलेगा जिससे मुझे एक नई ऊर्जा मिलेगी। इस मौके पर गुजरात की कंपनी कॉन्प्लेक्स सिनेमाज के बिहार एवं झारखंड के मास्टर फ्रेंचाइजी मिस्टर मृणाल सिंह एवं मिस्टर विशाल सिंह ने कहा कि कॉन्प्लेक्स सिनेमाज पूरे भारतवर्ष में काम कर रही है, कॉन्प्लेक्स सिनेमाज के द्वारा हम पूरे बिहार एवं झारखंड में यहां के लोगों (दर्शकों) को विश्वस्तरीय सिनेमा का अनुभव दे रहे हैं। इसमें लोगों को डॉल्बी सराउंड साउंड, लग्जरी सीटिंग, बेस्ट सिनेमैटिक अनुभव, एयर कंडीशनिंग के साथ सभी दर्शक सिनेमा के “फर्स्ट डे फर्स्ट शो” का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही हम कॉन्प्लेक्स सिनेमाज के द्वारा पूरे परिवार के मनोरंजन के लिए एक क्वालिटी टाइम बिताने का इंतजाम करते हैं। जिसमें विश्वस्तरीय सिनेमा के आनंद के साथ खाने और पीने का भी इंतजाम है। इसमें हम दर्शकों के जन्मदिन, शादी की सालगिरह, कॉरपोरेट इवेंट जैसे उत्सव का भी आयोजन करते हैं। इस उद्घाटन के मौके पर कॉन्प्लेक्स सिनेमाज के फ्रेंचाइजी अक्षित महासेठ एवं संजीव महासेठ के अलावे मधुबनी के मेयर अरुण राय, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील नायक, अमित कुमार महासेठ, मां अन्नपूर्णा परिवार के सुमीत राउत, पवन राउत, शबल राउत, अरुण जैन, सुनील राउत, सन्नी कुमार, दीपक कुमार, मनीष महासेठ, अजय महासेठ, विजय महासेठ, संजय महासेठ, मिहिर महासेठ, अर्जुन पंजियार, राज कुमार राजन, मेघना महासेठ, दीक्षा महासेठ, अनुराधा महासेठ, कल्याणी चंद्रा, डॉक्टर सुभाष चंद्रा, डॉक्टर सूरज नायक, प्रो. कविता नायक, मीनू महासेठ, सुरेश कुमार बेरोलिया, प्रीति बेरोलिया और संपूर्ण महासेठ परिवार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। तो वहीं पटना से रवि तलवार, विक्रम कपूर, राजनाथ खन्ना सहित अन्य लोग कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। साथ ही स्थानीय लोग मधुबनी के पहले मल्टीप्लेक्स के खुलने के बाद काफी प्रसन्न दिखाई दिए।