दिनांक_ 20मई 2024 दिन सोमवार
जयनगर/मधुबनी
न्यूज ब्यूरो – Govind Joshi
Joshi Live News
जयनगर अनुमंडल के रेलवे स्टेशन परिसर स्थित आरपीएफ रेलवे पोस्ट पर तैनात दो हेड कांस्टेबल का ट्रांसफर दूसरे जगह के स्टेशन पर कर दिया गया है। ट्रांसफर कांस्टेबल कर्मी को जयनगर आरपीएफ पोस्ट पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रेलवे आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार एवं मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार नित्यानन्द झा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में हेड कॉन्स्टेबल सतेंद्र नाथ तिवारी ओर कॉन्स्टेबल अरुण पासवान को मिथिला के परम्परा के अनुसार पाग, दुप्पटा और माला पहनाकर वहां पर उपस्थित लोगों ने दोनों आरपीएफ कॉन्स्टेबल कर्मी को सम्मानित कर विदाई दी गई। बताते चलें कि आरपीएफ कर्मी सतेंद्र नाथ तिवारी का राधोपुर (बिहार) तथा अरुण पासवान का सीतामढ़ी (बिहार) में ट्रांसफर किया गया है, इस कार्यक्रम के मौके पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने सम्बोधित करते कहा कि दोनों रेलवे कॉन्स्टेबल कर्मी का जयनगर में पांच साल का कार्यकाल बेहतरीन तरीके से रहा, दोनों कर्मी के द्वारा इस कार्यकाल में दौरान किसी भी तरह का कोई आक्षेप नहीं लगा। इन दोनों के द्वारा यात्री सुरक्षा के प्रति हेमेशा अपनी जिम्मेवारी को बेहतरीन ढंग निभाते रहें और विभागीय निर्देश का सदा पालन करते रहे। साथ ही उन्होने बताया कि जिस तरह से जयनगर स्टेशन में इन दोनों रेलवे कॉन्स्टेबल कर्मी ने जिस तरह से बेहतर कार्य किया गया वो काफी सराहनीय है, हमें उम्मीद है कि अपने इस कार्य को जहां भी रहें इसी तरह अपनी मुकाम को हासिल करते रहे।
इस कार्यक्रम के मौके पर आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी वीणा देवी, ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत, वार्ड पार्षद शिवजी पासवान, वार्ड पार्षद सह पत्रकार हनुमान मोर, शिबू महाजन, वरिष्ठ पत्रकार नित्यानंद झा, मोहम्मद अली, घुरण दास, मोहम्मद गुलाब, पप्पू पूर्वे, आरपीएफ के नवीन कुमार, रामबाबू कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।