अतिथि शिक्षकों के समसामयिक मुद्दों पर दरभंगा से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ेगी संघ_ डॉ. शैलेश
दिनांक_ 19मई 2024 दिन रविवार
जयनगर/दरभंगा/मधुबनी/बिहार
न्यूज ब्यूरो – Govind Joshi
Joshi Live News
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के नवगठित कार्यकारिणी में संयोजक के रूप में डॉ. राजेश चौधरी (एम.एल.एस.एम. कॉलेज, दरभंगा) अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार ठाकुर (के.एस. कॉलेज, दरभंगा), उपाध्यक्ष डॉ. ब्रजेश कुमार (आर.बी.एस. कॉलेज अंदौर) के साथ डी.बी. कॉलेज, जयनगर के राजनीति शास्त्र विभाग के युवा शिक्षाविद डॉ. अखिलेश कुमार श्रीवास्तव को पूर्ण बहुमत से महासचिव नियुक्त किया गया है।
डॉ. श्रीवास्तव के महासचिव चुने जाने से महाविद्यालय के साथ साथ विभिन्न-विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षकों में भी हर्ष व्याप्त है।
इस अवसर पर डी.बी. कॉलेज, जयनगर अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि नव कार्यकारणी के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाए और बधाई।
आशा है नव निर्वाचित कार्यकारिणी अतिथि शिक्षकों के तेरह माह से लंबित मानदेय भुगतान, वर्ग संचालन, नियमतीकरण सहित समसामयिक मुद्दों पर दरभंगा से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ने का कार्य करेगी, एक बार पुनः समस्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई।
इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष डॉ शैलेश कुमार सिंह, डॉ स्वीटी सिंह, डॉ. मधुरंजन सहित दर्जनों शिक्षकों ने शुभकामनाए व्यक्त किया।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बदलाव की बाहार जोशी लाइव न्यूज के साथ आपके सपोर्ट के हम ऋणी है धन्यवाद
👇👇👇👇👇👇👇👇
आपका अपना जोशी लाइव न्यूज अब play Store पर भी उपलब्ध है _ धन्यवाद आज ही इंस्टॉल करें अपने मोबाइल फोन पर
👆👆👆👆👆👆
👇👇👇👇👇👇
@Facebook link
@Facebook link👆👆👆👆👆👆
अपने क्षेत्र के हर अपडेट खबर और विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें