दिनांक_ मई 31/2025 दिन शनिवार
जयनगर/मधुबनी
न्यूज ब्यूरो – गोविन्द जोशी

भारत नेपाल रेल प्रोजेक्ट कंपनी के बैनर तलें जयनगर से चलने वाली रेलगाड़ी जयनगर से जनकपुर नेपाली ट्रेन सामान्य कोच वाली डीएमयू बोगियो का परिचालन किया जाएगा। यह जानकारी नेपाली रेलवे स्टेशन के मास्टर श्रवण लाल मीणा ने कहीं है। बताते चलें कि नेपाली रेलवे विभाग के द्वारा वर्तमान में तीन सालों से चल रहे पुराने रेल डिब्बों की रैक मेंटेनेंस के लिए उसे भारतीय रेलवे विभाग को भेजा जा रहा है। उसकी जगह अब डीएमयू के तर्ज पर चार बोगी वाली दोनों तरफ की ओर आगे पीछे इंजन से जुड़े ट्रेन, बीते दिनों सोमवार को लखनऊ से चलकर अब जयनगर स्टेशन पर आ गई है। जो वर्तमान में नेपाल देश के इनरवा रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। जिसका परिचालन 01 जून 2025 से पहले के समय के अनुसार तीन फेरे में परिचालन किया जाएगा। इस नई रैक पर पहले से ज्यादा यात्रियों को सहूलियत मिलेंगी एवं अधिक सीट होने के कारण लोग आराम से भारत से नेपाल आ जा सकेंगे हैं। जब तक मरम्मत होकर पहले वाले रेल के डिब्बे का रैक नहीं आ जाता है। तब तक डीएमयू ट्रेन के माध्यम से जयनगर से जनकपुर के बीच परिचालन किया जाएगा। बता दें कि पिछले तीन सालों से उद्घाटन के बाद से वर्तमान नेपाली ट्रेन का परिचालन किया जा रहा था। लेकिन रेलवे बोगी का मेंटेनेंस आने से उसका परिचालन करने में दिक्कत हो रही थी, उसी कारण भारत के रेलवे विभाग को मेंटेनेंस हेतु भेजा गया है। जैसे ही पहले वाले बोगी मेंटेनेंस होकर आएगी तब फिर से उसे भारत और नेपाल के बीच परिचालन फिर से पुनः किया जाएगा।
