दिनांक_ अप्रैल 28/2025 दिन सोमवार
जयनगर/मधुबनी
न्यूज ब्यूरो – Govind Joshi
Joshi Live News
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध तस्करी की कोशिशों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की गई, बताते चलें कि पहली कार्यवाही के दौरान सीमा चौकी कमला के जवानों ने गश्ती ड्यूटी के दौरान भारत/नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 270/13 से लगभग सौ मीटर भारत की ओर तस्करी करते हुए देशी नेपाली शराब की 300 ML की 15 बोतल (कुल मिलाकर 4.5 लीटर शराब) और एक मोटर साईकिल को जब्त किया है। इस कार्यवाही में 34 वर्षीय किशुन साहनी, पिता सुशील साहनी, निवासी वार्ड नंबर 03, ग्राम मकरणधा, पोस्ट तहसील मनीगाछी, जिला दरभंगा, बिहार के निवासी को मौके पर गिरफ्तार किया है। आगे दूसरी कार्यवाही के दौरान सीमा चौकी महादेवपट्टी के जवानों ने सीमा निगरानी ड्यूटी में तैनात सीमा स्तम्भ संख्या 283/22 से सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में देशी नेपाली शराब 300 ML की 240 बोतल (कुल मिलाकर 72 लीटर शराब) जब्त की गई है। जब्त की गई शराब एवं तस्कर को संबंधित थानों के हवाले कर दिया गया है।
