दिनांक_ 31 अगस्त 2024 दिन रविवार
जयनगर/मधुबनी
न्यूज ब्यूरो – Govind Joshi
Joshi Live News
आज जयनगर में बिहार राज्य ओटो ई- रिक्शा चालक संघ का सम्मेलन आयोजित किया गया, इस सम्मेलन की अध्यक्षता जितेन्द्र कुमार पासवान ने किया, सम्मेलन में किसान नेता रामजी यादव व वरिष्ठ अधिवक्ता राणा प्रताप सिंह, डा. सुमन झा ने इस सम्मेलन में शामिल हुए, आगे सम्मेलन के उद्घाटन व भाषण में सिटू नेता प्रभारी दिलीप झा ने कहा कि ओटो, ई- रिक्शा चालक के साथ बदसलूकी, रंगदारी, जबरन अवैध उगाही किया जा रहा है। जिसका हम सभी लोग पुरजोर निंदा करते है और आगे उन्होंने कहा कि रेलवे ठेकेदारों द्वारा मनमानी तरीके से जबरन, नाजायज ढंग से पैसे का उगाही कर रहे हैं और ई- रिक्शा चालको के साथ नगर प्रशासन के द्वारा बदतमीजी भी किया जाता है और साथ ही अवैध उगाही भी किया जाता है। और आगे बताया कि अवैध उगाही नहीं देने पर चालक को मारा और पीटा भी जा रहा है, जबकि जयनगर में ई- रिक्शा ओटो चालक के लिए कोई स्टैंड भी उपलब्ध भी नहीं है, तथा नही कोई विश्राम गृह और साथ ही दुर्घटना बीमा योजना भी लागू नही है, आगे श्री झा ने अपने संबोधन में कहा कि रंगदारी मांगने वालों से जयनगर प्रशासन सख्त से सख्त कारवाई करें, आगे उन्होंने रंगदारी लेने वाले को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो निर्धारित दर है, उस पर काम करे नहीं तो हमलोंग आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। फिर उन्होंने सभी चालक को संगठन बनाकर सदस्य बनाए जाने की बात कही गई तथा चालकों को आह्वान करते हुए कहा कि 10 सितंबर को जिला प्रशासन मधुबनी कार्यालय में जाकर प्रदर्शन करेगें आप सभी चालक लोग सैकड़ों की संख्या में इसमें शामिल हो। आगे बताते चलें कि ई- रिक्शा ऑटो चालकों ने आज नए सदस्यों की कमिटी बनाकर नया संगठन सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिसमें अध्यक्ष मो. अताउल, सचिव जितेंद्र पासवान, कोषाध्यक्ष संजीत महतो, उपाध्यक्ष विकास कुमार शाह सहित ललित कुमार, सत्यम, राहुल पासवान, शत्रुध्न कुमार, एस के मंडल, गुड्डू कुमार राय, मिथिलेश मुखिया, पप्पू यादव, मो. गुलजार, मो. रोगहा, सुल्तान विरेन्द्र दास, सूर्या मुखिया, मो. रहीम, ललित कुमार, शंकर कुमार, अजीम, साहिल सहित अन्य लोगों ने इस बैठक में हिस्सा लिया और संगठन को आगे बढ़ाने एवं मजबूत से चलाने को चर्चा की गई।