दिनांक_ 20मई 2024 दिन सोमवार
जयनगर/मधुबनी
न्यूज ब्यूरो – Govind Joshi
Joshi Live New
मधुबनी जिले के जयनगर में रिक्शा-तांगा यूनियन के चालकों को द्वारा एक बैठक बाबा पोखर स्थित परिसर के पार्क में की गई, जिसकी अध्यक्षता चालक केस सुन्नत के द्वारा आयोजित हुई। बैठक के दौरान मोटर रिक्सा, टेंपू, ई रिक्शा गाड़ी की संख्याओं में वृद्धि होने के कारण तांगा चालकों का रोजी-रोटी से जूड़े समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया, इस बैठक को संबोधित करते हुए नेता भूषण सिंह अनुमंडल सचिव रिक्शा-तांगा युनियन जयनगर ने कहा कि मोटर गाड़ियों व ई रिक्शाओ की संख्याओं में बड़ी पैमानों पर वृद्धि हुई है, जिसके कारण तांगा चालकों की हालत बहुत खराब हो चुकी है, जिससे तांगा चालकों का रोजी रोटी पर सवाल खड़ा हो गया है, इन चालकों लोगों को सवारी नही मिलने के कारण या आने जाने यात्रियों के लिए मुख्य रूप से जयनगर से नेपाल मारड़ जाने का ही एक जीविकोपार्जन का जरिया था, लेकिन मोटर गाड़ी, ई रिक्शा, टेंपू की बड़ी संख्या होने के कारण इन रिक्शा चालकों का भूखमरी कि समस्याएं आ चूकी है। अब युनियन चालकों ने गोलबंद कर चालकों की बेरोजगारी भत्ता और सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर यूनियन चालकों ने आंदोलन करने का मन बना लिया है। इस बैठक में सभी यूनियन चालकों ने अपनी-अपनी और से आंदोलन करने की सहमति दे दी है।
इस बैठक में शामिल शौकत मुस्तफा, कैस सुन्नत, सुरेंद्र राम, नईम सरफराज, मंजूर राजा महतो सहित कई दर्जनों चालकों ने भाग लिया है।