दिनांक_ जून 02/2025 दिन सोमवार
जयनगर/मधुबनी
न्यूज ब्यूरो – गोविन्द जोशी

जयनगर मुख्यालय के 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के लिए आज गौरव और श्रद्धा एवं भावनाओं से परिपूर्ण रहा। इस अवसर पर एक अत्यंत समर्पित, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ खोजी श्वान ‘हैन्ज’ को भाव भीनी विदाई दी गई हैं। बताते चलें कि खोजी श्वान ने अपने कर्तव्यनिष्ठ आचरण, अद्भुत क्षमता और निःस्वार्थ सेवा के माध्यम से एसएसबी बल की प्रतिष्ठा को अनेक अवसरों पर गौरवान्वित किया गया। “हैन्ज” एक प्रशिक्षित लेब्राडोर नस्ल का श्वान था, जिसका जन्म 21 जून 2016 को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) स्थित प्रजनन केंद्र में हुआ था। इनके माता डेनजल, पिता डोबी स्वयं भी प्रशिक्षित एवं विशिष्ट खोजी श्वान रहे हैं। “हैन्ज” ने 01 जनवरी 2017 से 21 जून 2017 तक श्वान प्रशिक्षण एवं प्रजनन केंद्र, डेरा (अलवर, राजस्थान) में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। कम आयु में ही “हैन्ज” ने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रशिक्षकों का ध्यान आकर्षित किया है। बता दें कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात “हैन्ज” को 48वीं वाहिनी में नियुक्त किया गया, जहाँ उन्होंने ब्राउन शुगर, गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की खोज में अपनी विशिष्ट खोज क्षमता का परिचय देते हुए अनेक महत्वपूर्ण कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है । “हैन्ज” ने विभिन्न इंटर बटालियन, इंटर सेक्टर तथा इंटर फ्रांटीयर प्रतियोगिताओं में भाग लेकर न केवल व्यक्तिगत उत्कृष्टता दिखाई, बल्कि संगठन को भी गौरवान्वित किया। आगे रिफ्रेशर ट्रेनिंग कोर्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर “हैन्ज” ने यह प्रमाणित किया कि समर्पण, अभ्यास और अनुशासन से ही श्रेष्ठता अर्जित की जा सकती है। आज, जब “हैन्ज” ने 08 वर्ष, 11 माह एवं 10 दिन की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्ति ग्रहण की है। तो वहीं, यह केवल एक औपचारिक विदाई नहीं, बल्कि उनके समर्पण और सेवा को सम्मानपूर्वक नमन करने का अवसर मिला है। वे अपने पूरे सेवाकाल के दौरान श्वान परिचारक आ/सा. कमलेश कुमार सिंह के साथ एक अटूट बंधन में कार्यरत रहे, जो उनके प्रति पूर्णतः समर्पित रहे। इस गरिमामई अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी एवं कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “हैन्ज” जैसे समर्पित श्वान न केवल बल की परिचायक शक्ति होते हैं। बल्कि वे हमारे सच्चे साथी और सुरक्षा के नायक भी होते हैं। उनकी सेवाएं सदैव हमारे स्मरण में रहेंगी। 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल जयनगर की टीम ने “हैन्ज” को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामना भी दी हैं और उनके अमूल्य योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया हैं।
