दिनांक_ 31 अगस्त 2024 दिन रविवार
मधुबनी/बिहार
न्यूज ब्यूरो – Govind Joshi
Joshi Live News
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित एवं आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से संबद्धता प्राप्त मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के सभागार में 30 अगस्त को माउंटेन मैन दशरथ मांझी की स्मृति में लोक कला रंग समूह के सदस्य पंचम प्रकाश द्वारा लिखित ‘मांझी रे’ नाटक का मंचन किया गया। ‘मांझी रे’ नाटक दशरथ मांझी के जीवन, प्यार, त्याग और बलिदान पर अधारित था, जिससे आमजन को उनके द्वारा किए गए प्रेरणात्मक कार्यों को करीब से जानने एवं सिखने का अवसर देखने को मिला। इस संस्थान के निदेशक विरेन्द्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि संस्थान में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं को संदेश दिया गया कि मिथिला चित्रकला के साथ- साथ अन्य कलाओं जैसे नाटक, नृत्य एवं सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में भी लगातार सीखने का प्रयास करते रहें, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी-सह-प्रभारी प्रशासी पदाधिकारी नितीश कुमार मिथिला चित्रकला संस्थान, द्वारा लोक कला रंग समूह के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्र- छात्राओं को भी विभिन्न क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और कला का विकसित करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन में पद्मश्री बौआ देवी, पद्मश्री दुलारी देवी, डा. रानी झा, संजय कुमार जायसवाल, प्रतीक प्रभाकर, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, विकास कुमार मंडल, रूपा कुमारी, मो. अरमान रजा, मो. सरफराज, नितीश कुमार, अर्जुन कुमार एवं विकाश कुमार गुप्ता ने अपना सहयोग प्रदान किया है।