- कई कीमती वाहन भी जले
- कुल छ: दुकान भी जल गए
- लाखों का सामान हुआ राख
मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के भट्ठी चौक के समीप मोटर गैरेज में लगी आग से कई लाखों की सम्पति जल खाख हो गई, जिसमे तीन चार चक्का वाहन जल कर राख हो गया. इसमे गैरेज मालिक मो. नूर, पिता-मो. नशीर की जल कर घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
मृतक ग्राम-कसियोंना,थाना-राजनगर,जिला-मधुबनी के रूप में हुई. वहीँ दो अन्य दूकान एवं एक बिस्कुट फैक्ट्री जल कर राख हो गया. वहीँ आग से डॉ. सियाराम मिश्र का घर सह क्लिनिक की आंशिक क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों ने बताया की चारों दुकानों में लाखों की सामान जल कर राख हो गया.
हालाँकि आग लगने की सूचना पाते ही राजनगर प्रखंड के बीडीओ, थानाध्यक्ष के साथ पुलिस वल एवं 18वीं बाहिनी के जवान के साथ तीन अग्नि शामक गाड़ियों के द्वारा कई घंटो के मशक़्क़त से आग पर काबू पाया गया.

