मधवापुर से विभूतिपूर तक 20 से 22 मई वाम लोकतांत्रिक पुनर्जागरण मार्च को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं की बैठक कुआढ़ में होगा आयोजित :- भाकपा-माले
जयनगर के देवधा,भेलवा टोल, जयनगर बस्ती और दुल्लीपट्टी में कि जाएगी स्वागत समारोह और शहीद चौक पर अम्बेडकर स्मारक पर माल्यार्पण कर महागठबंधन नेताओं का मिलन समारोह :- भूषण सिंह
मधुबनी जिले के जयनगर में वाम लोकतांत्रिक पुनर्जागरण मार्च 20 से 22 मई मधवापुर से विभूतिपूर तक का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जयनगर प्रखंड के अंतर्गत कुआढ़ गांव के मध्य विद्यालय के प्रांगण में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं का बैठक सीताराम राम के अघ्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि बिहार के कम्युनिस्ट आंदोलन के चर्चित नेता और छह बार बिहार विधानसभा के सदस्य रह चुके दिवंगत कामरेड रामदेव वर्मा का मूर्ति अनावरण 22 मई को उनके गांव विभूतिपुर के पतेलिया में होगा। इस कार्यक्रम में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भाग लेंगे। एकीकृत दरभंगा जिला के समय वामपंथी आंदोलन की शुरुआत करने वाले कामरेड वर्मा जी के मूर्ति अनावरण समारोह को एक राजनीतिक वैचारिक अभियान बना देने का फैसला भाकपा माले ने किया है। रोजी-रोटी और खेती-किसानी पर मोदी सरकार हमले कर रही है। सांप्रदायिक फासीवादी हमले के जरिए संविधान लोकतंत्र को तहस-नहस किया जा रहा है।इसलिए इस मौके पर कम्युनिस्ट आंदोलन की ऐतिहासिक जगह और कामरेड भोगेंद्र झा, राजकुमार पूर्वे, संतू महतो, सूरज नारायण सिंह आदि सम्मानित कम्युनिस्ट नेताओं की धरती मधुबनी जिला के अंतर्गत मधवापुर से विभूतिपूर तक 20 से 22 मई तक वाम लोकतांत्रिक पुनर्जागरण मार्च दर्जनों मोटरसाइकिल एवं चार चक्का मोटर वाहनों पर झंडा-बैनर लगा कर ध्वनि विस्तार यंत्र के साथ निकलेगा, जो बेनीपट्टी, हरलाखी,खजौली,बासोपट्टी, जयनगर,रहिका,पंडौल,विस्फी होते हुए दरभंगा में प्रवेश करेगा और 22 मई को पतेलिया विभूतिपूर समस्तीपुर पहुंचेगी मार्च।
उक्त मार्च में शामिल लोगों को 20 मई को भगवती चौक देवघा, जयनगर बस्ती, दुल्लीपट्टी में विशेष स्वागत और शहीद चौक पर अम्बेडकर स्मारक पर माल्यार्पण कर महागठबंधन नेताओं का मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा और भाकपा-माले के शहीद कमांडर जयनगर के हनुमान नगर निवासी शहीद बादर पासवान बासोपट्टी के धोरबंकी निवासी शहीद श्रीनारायण ठाकुर और राजनगर के भटसिंमर आंदोलन के शहीदों का मधुबनी लहेरियागंज के माले नगर में स्मारक का शिलान्यास कि जाएगी।
इस बैठक को मो. तस्लीम, सीताराम राम, रामस्वरूप राम, जागेश्वर राम, रामावतार राम, रामचंद्र राम, शोभित राम, देवन राम, राजकुमार राम, रामनारायण राम, फुलचन राम, सुदामा देवी, रामसखी देवी अलावे अन्य लोगों ने संबोधित किया।
