कलुआही। कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव के पूर्वारी टोल में पुरानी जमीनी विवाद को लेकर एक असहाय महिला कुलसुम खातून के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में मोहम्मद शमीम के पत्नी निगहत प्रवीण समेत 6 लोगों पर गंभीर रूप से मारपीट कर जेवरात छीनने का आरोप लगाया है। महिला ने बताई कि पूर्व जमीनी विवाद को लेकर 29 सितंबर 2023 को मैं अपने आंगन में बर्तन धो रही थी। इसी दौरान सभी आरोपी ने अपने-अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर मुझे मारने लगा तथा मोहम्मद मुख्तार ने मेरी बेटी को बाल पकड़ कर पटक दिया। और सभी ने मुझे घसीट – घसीट कर मारपीट करने लगा उसी क्रम में मोहम्मद नसीम ने मेरा कपड़ा फाड़ कर लोक लज्जा का भंग कर दिया। वही जहाना खातून ने मेरे गले से सोने का चैन और मेरी बेटी के गले से 5 भर के चांदी का जेवरात लेकर फरार हो गया। इसके बाद किसी ने मां बेटी को उपचार के लिए सीएचसी कलुआही में भर्ती कराया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच जा रही है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
