क्रेडिट बाय (मणि कुमार)
बेनीपट्टी। प्रखंड क्षेत्र के जेल गेट समीप संचालित एमआर इमरजेंसी हॉस्पिटल में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मरीजों के स्वास्थ्य की जांच हुई। अस्पताल संचालक मनीष रंजन के नेतृत्व में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डीएमसीएच के जेनरल सर्जन एमबीबीएस डा. विनय कुमार, मानसिक रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस एमडी डा. कुणाल कौशल, दम्मा, खांसी, छाती दर्द, डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा. डीएन ठाकुर, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. पल्लवी आनंद, डा. अश्वनी कुमार, जेनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डा. गौरव माथुर ने स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श दिया।आयोजित शिविर में 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमे आवश्यक दवा के साथ साथ इलाज के विधि के बारे में बताया गया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहकर काम करने की सलाह देते हुए जागरूक भी किया गया। जानकारी देते हुए संचालक मनीष रंजन ने कहा कि आज भी हमारे समाज में बहुत गरीब ऐसे लोग है, जो पैसे का अभाव में अपना स्वास्थ्य पर ध्यान नही देकर इलाज नहीं करवा पाते है। इसलिए यह शिविर लगाया गया है, ताकि कोई भी गरीब पैसे के अभाव में ईलाज से वंचित नहीं रह जाय। खासकर स्वास्थ्य के प्रति लोग लापरवाह बनते जा रहे है। खानपान से लेकर अन्य हर एक गतिविधि में लापरवाही करते है, जिसके कारण कई प्रकार की बीमारियां फैल जाती है। जिसको ध्यान में रखकर हमने शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया है। ताकि स्वास्थ्य के प्रति लोग सचेत रहकर खुद की रक्षा कर सकें। मौके पर सुजीत कुमार, साधुशरण साह, गोल्डी कुमारी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।
