मधुबनी जिला के जयनगर के अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस बैठक में राशनकार्ड व खाद्यान्न के गुणवत्ता, रसोई गैस एजेंसी की मनमानी ,विधुत विभाग एवं स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का निदान करने पर बैठक में चर्चा किया गया।जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी ने विभिन्न पंचायतों के बिजली सहित अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जयनगर के सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने जयनगर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम की जांच कर करवाई करने की माँग की।भाकपा-माले प्रखंड सचिव सह अनुमंडल अनुश्रवण समिती सदस्य भूषण सिंह ने बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष अनुमंडल अनुश्रवण समिती वीरेंद्र कुमार को आठ सूत्री मांग पत्र समर्पित किए और CMR के द्वारा आम उपभोगताओं को जनवितरण दुकानदारों के माध्यम से घटिया चावल किया जा रहे आपूर्ति पर रोक लगाते हुए CMR को सहयोग करने वाले अधिकारीयों पर कार्रवाई करने ,राशनकार्ड बनाने एवं राशनकार्ड में नाम जोड़ने तथा हटाने से संबंधित सहित अन्य कार्यों का आवेदन के तिथि से एक महिना के अंदर निष्पादन करने ,प्राइवेट स्कुलो की मनमानी नियम से हट कर अधिक शुल्क में वृद्धी करने , NCERT के बदले महगें प्रकाशनों का किताब चलाने , BPL के छात्रों से जबरन शुल्क लेने पर रोक लगाने और कठोर कार्रवाई करने,अबैध स्वास्थ्य संस्थानों पर कार्रवाई करने और प्राइवेट क्लिनिकों एवं अल्ट्रासाउंड – एक्स-सरे व जाँच घरों का सरकारी नियमानुसार सेवा शुल्क निर्धारित करने ,अनुमंडल अस्पताल जयनगर में सभी डाक्टरों व कर्मियों का उपस्थिति एवं बंद पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर तथा ग्रामीण क्षेत्रो के स्वास्थ्य उप केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों को चालू करें और सभी कर्मियों एवं डाक्टरों का प्रतिनियुक्ति की समाप्ति करने,रोगी कल्याण समिति एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों में आवंटित लाखों की राशियों का हुए अवैध निकासी की जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने ,निर्माण योजनाओं में प्रयोग किए जा रहे मिट्टी युक्त मुन्हारा नदी की बालू पर रोक लगावें और निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित योजना का नाम- लागत राशी , योजना से संबंधित सभी अधिकारीयों का मोबाईल नम्बर के साथ बोर्ड लगाने, महादलित पर्चाधारियों को भूमि पर कब्जा दिलाने एवं भूमि पर अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग किया गया।इस बैठक में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी,प्रखंड आपुर्ति पदाधिकारी जयनगर विपिन आंसु,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर के प्रभारी रवि भूषण प्रसाद,भाकपा माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो,पूर्व जिला युवा अध्यक्ष अनुरंजन सिंह,कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जयनगर के सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के प्रतिनिधि दीपक कुमार एवं सुरेश यादव और रसोई गैस प्रबन्धक सहित अन्य लोगों मौजूद थे
