जयनगर/मधुबनी
दिनांक_ 30/10/23 सोमवार
जयनगर पुलिस थाना के द्वारा भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब की खेप समेत आठ मोटरसाईकिल को जब्त किया गया है। शराब मामले में की गई कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी अध्यक्ष बुद्धदेव राम बताया कि थाना क्षेत्र में पुलिस बल के द्वारा सघन तलाशी के दौरान जयनगर बस्ती के फरदाही टोल से आठ मोटरसाईकिल पर लादे गए भारी मात्रा में नेपाली देशी एवं विदेशी शराब की खेप को जब्त किया गया है।
भारी मात्रा में बरामद शराब 981 लीटर पाया गया है अग्रिम कारवाही हेतु मामला मद्य निषेध अधिनियम के तहत् दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि अपराधी को पुलिस बल के आने की भनक लगते ही शराब तस्कर को शराब लदी हुई मोटरसाईकिल को छोड़ कर वह फरार हो गया।