न्यूज ब्यूरो – गोविन्द शर्मा
मधुबनी के जयनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डाo रवि भुषण प्रसाद ने एक बैठक कर मीडिया से कहा की पुरुष नसबंदी ऑपरेशन एवं महिला नसबंदी जीविका सम्बन्धित, परिवार नियोजन की प्रक्रिया जोड़ सौर से चलाने का आदेश अस्पताल कर्मी को देते हुए कहा की ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर इस अभियान को चला कर सफल बनाए और सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ को दिलाया जाय और साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाएं और पुरुष को परिवार को अपनी इच्छानुसार रखने तथा अवांछित एवं असमय गर्भधारण को कम करके उच्च जनसंख्या के प्रभाव को कम करने में सहायता प्रदान करता है। यह मातृ मृत्यु दर को 35 प्रतिशत तक कम करता है । नवजात मृत्यु दर और गर्भपात को अत्यधिक कम करता है ।
परिवार नियोजन से होनेवाली खुशहाली का ज़रिया है की जल्दी-जल्दी बच्चे न होने से माँ व बच्चों का स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है, अस्पताल व नवजात की देख – रेख के खर्च का बोझ भी नहीं रहता, साथ ही पुरुष नसबंदी से भी कई तरह के लाभ होते हैं,जिस पुरुष ने नसबंदी करवाई है, उसके बाद भी वीर्य बनता है और वह स्खलन करने में सक्षम होता है। लेकिन वीर्य में शुक्राणु नहीं होते है जिसके टेस्टोस्टेरोन का स्तर और अन्य सभी पुरुष के यौन लक्षण समान ही रहते हैं और परिवार नियोजन में भी सफलता मिलती है, और अन्य कई बीमारी व फाइलेरिया से सबंधित बीमारी देख रेख़ के प्रति भी जागरूक करने का भी निर्देशित किया।
इस बैठक में अस्पताल के BPM रंजीत कुमार, प्रभास प्रशांत कुमार, डाo रविभूषण प्रसाद, प्रबंधक घनश्याम ठाकुर, रंजीत कुमार MFPKI और अन्य पधाधिकारी एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे।
