मधुबनी जिला के जयनगर के बेल्ही दक्षिणी पंचायत के निवासी पूर्व सैनिक बबलू गुप्ता के निजी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।इस मौके पर पूर्व सैनिक बबलू गुप्ता ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आज शंखनाद किया हूँ ।झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैं पूर्व में भी लड़ चुका हैं और एक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में लगभग कई वर्षों से देश हित, समाज हित के लिए संघर्ष करता रहा हैं।उन्होंने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि एक बार अगर जनता मालिक मुझे एक बार मौका देता है तो जनता की हित मे बहुत सारे काम करूंगा जैसे मैं बिजली के प्रति यूनिट का दाम कम,वृद्धा पेंशन ₹1000 करवाएंगे,सड़कों का चौड़ीकरण करवाएंगे, ताकि जाम से निजात मिलेगा,शिक्षा को टेक्स मुक्त करवाएंगे,पब्लिक-प्रशासन नेता का संबंध बेहतर बनाने का उपाय करेंगे,जितने मी ऐतेहासिक धरोहर है, उनके संरक्षण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। किसी भी तरह का मिल एवं उद्योग-कारखाने लगवाने का पहल करेंगे, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके,जितने भी प्राइवेट स्कूल हैं, सभी में शिक्षा का व्यवसाय होने से रोकेंगे और एनसीआरटी के पुस्तकों के उपयोग पर बल देंगे,लोकसभा क्षेत्र के हर स्तर पर खेल-कूद का प्रतियोगिता का आयोजन समय-समय पर करवाएंगे, ताकि बच्चों एवं युवाओं में इसके अभिरूचि बढ़े,रोजगार के अवसर पैदा करने पर प्राथमिकता के आधार पर केवल क्षेत्र के लोगों को कार्य दिलाने में मदद करें,पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण एवं साफ-सफाई अभियान को चला कर लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाएंगे,पानी निकासी यानि नाली का समुचित प्रबंधन किया जाएगा,कचरा प्रबंधन का बेहतर एवं आधुनिकता उपयोग कर इससे खाद बनाने का कार्य करेंगे, प्रत्येक गाँव में शहर में स्थानीय लोगों के खेलने एवं टहलने के लिए पार्क एवं जिम की व्यवस्था की जाएगी, हर सरकारी कार्यालय में वृद्ध एवं महिलाओं के लिए पीने का पानी एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था करेंगे,किसी भी प्रकार के दिक्कत होने पर क्षेत्र के लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी मदद करेंगें। इस मौके पर उनके दर्जनों समर्थक मौजूद थे।
