मधुबनी जिला ब्यूरो चीफ गौरव शर्मा की रिपोर्ट
मधुबनी जिला के जयनगर में धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के तहत 23 वां दो दिवसीय श्री श्याम ज्योति जागरण महोत्सव का आयोजन श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वाधान में मैन रोड स्थित उत्सव स्थल सत्यनारायण भगवान मंदिर परिसर में शुक्रवार से शुभारम्भ हुआ।कार्यक्रम में ध्वज पूजन ध्वज निशान शोभा यात्रा ,अखण्ड ज्योति पाठ, संगीतमय भजन संकिर्तन ,झांकिया शामिल हैं। मंदिर परिसर से आयोजक और श्रद्धालु भक्त जनों ने विधि विधान और पूजा पाठ एवं ध्वज पूजन कर बैंड बाजे के साथ झूमते , गाते – नृत्य करते हुए ध्वज निशान शोभा यात्रा निकाली । शोभा यात्रा उत्सव स्थल मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर पंहुचा। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला , पुरुष , युवा युवतियों बच्चे श्रद्धालु भक्त जन अपने हाथों में ध्वज थामे हुए जय श्री श्याम की जयकारे लगा रहे थे। शोभा यात्रा में रथ पर श्याम बाबा की झांकी निकाली गई थी और झांकी में शंकर , पार्वती , राधा कृष्ण ,बजरगंबली समेत अन्य देवी देवताओं की मनोरम आकर्षक झांकिया भी शामिल थी जो ये सभी आकर्षण का केंद्र बना रहा। मंदिर परिसर और श्याम बाबा का दरबार भव्यता से सजाया गया हैं। देर शाम से गायक मंयक अग्रवाल, लखनऊ की गायिका गुड़िया विभा मिश्रा ,मंयक भीमसेरिया,सोनू जोशी,दिल्ली के मनीष रुद्र आर्ट् ग्रुप और स्थानीय गायकों कलाकारों के द्वारा संगीतमय भजन संकिर्तन और झांकिया की प्रस्तुति होगी। मौके पर गोविंद मुरारका, अनिल बैरोलिया सुनील बैरोलिया,पंकज बंका,अरुण जैन,मुकेश जैन,राहुल शर्मा,रौशन बैरोलिया,मनोज मुरारका,राजू अग्रवाल,हनुमान मोर,गोविंद जोशी,गौरव जोशी,रोहित मोर संजू डोकनिया,विजय अग्रवाल,समेत सेवा मंडल के कई सदस्यगण, कार्यकर्ता सेकड़ो की संख्या में महिला ,पुरुष, बच्चे ,श्रद्धालु भक्त जण शामिल हुए।



