मधुबनी जिला के जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में जयनगर नागरिक मंच के बैनर तले एक दिवसीय धरना कार्यक्रम 11 सूत्री माँग को लेकर आयोजित की गई।धरना कार्यक्रम का नेतृत्व जयनगर नागरिक मंच के संयोजक सह ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने किया।इस मौके पर जयनगर नागरिक मंच के संयोजक सह राम प्रसाद राऊत ने शांति पूर्ण ढंग से आज रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम 11 सूत्री माँग को लेकर आयोजित की गई।हमारी मुख्य मांग है कि अमृत भारत एक्सप्रेस (पुस पूल)ट्रेन को जयनगर से भाया सीतामढ़ी, नरकटिया के रास्ते चलाई जाए,सीतामढ़ी,जयनगर, लौकहा होते हुए निर्मली तक रेल लाइन शीध्र पूरा किया जाए,गरीब रथ का परिचालन प्रतिदिन किया जाए,दरभंगा से कोलकाता तक चलने वाली ट्रेन 15233/ 15235 का विस्तार जयनगर तक किया जाए,जयनगर से चेन्नई के बीच रेल बजट में प्रस्तावित नई ट्रेन का परिचालन किया जाए,भारत नेपाल के सीमा पर अवस्थित जयनगर रेलवे स्टेशन पर बढ़ती सुरक्षा जिम्मेदारियां को देखते हुए जयनगर आरपीएफ चौकी को आरपीएफ पोस्ट में तब्दील किया जाए, साथ ही जीआरपी को थाना का दर्जा दिया जाए,खजौली,राजनगर रेलवे स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस एवं खजौली में गंगासागर एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए ताकि आसपास के ग्रामीणों का इसका लाभ एवं चैन पुलिंग की समस्या कम हो सके,सभी प्लेटफार्म पर एक्सीलेटर की सुविधा बहाल किया जाएमीटर गेज के समय जयनगर से सकरी, निर्मली के बीच चलने वाली ट्रेनों को बहाल करते हुए जयनगर भाया सकरी झंझारपुर के रास्ते गुवाहाटी के बीच नई ट्रेन चलाई जाए ,पटना गद्दी चौक से लेकर शहीद चौक तक हटाए गए दुकानदारों एवं शिक्षित बेरोजगारों को दूकान बनाकर आबंटित किया जाए ,अमृत भारत योजना के अंतर्गत चयनित सभी रेलवे स्टेशनो को समय सीमा के अन्दर सभी कार्यों को पूरा किया गया lइस मौके पर अरुण जैन,शिबू महाजन,दशरथ साह,सरपंच सघ के अध्यक्ष सह देवधा उत्तरी के सरपंच सुजीत साह,बेल्ही पश्चिम पंचायत के सरपंच मोहम्मद जहाँगीर हाशमी,पवन यादव,कन्हैया यादव,संजीत पासवान,राजद के अमित यादव,कुँवर प्रसाद सिंह,तरुण यादव,लालबाबु यादव,मोहम्मद अशलम,बासुदेव पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
