कलुआही निज प्रतिनिधि -इमामुद्दीन की रिपोर्ट

कलुआही प्रखंड क्षेत्र में नरार एवं
लोहा में दो सड़क का उद्घाटन बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा ने किया। बुधवार को नरार ट्रेनिंग चौक एनएच 105 से लेकर टीचर ट्रेनिंग स्कूल तक करीब डेढ किलोमीटर का मरम्मतीकरण कर सड़क का उद्घाटन किया गया। जिस सड़क की कुल लंबाई डेढ़ किलोमीटर एवं लागत राशि 67 लाख है। दूसरी ओर एनएच 105 लोहा चौक से शुभंकरपुर गांव तक सड़क का मरम्मतीकरण कर उद्घाटन किया गया। जिसकी कुल लंबाई 9 पॉइंट 10 मीटर है। जिसकी लागत राशी 15 लाख है। दोनों सड़क का संवेदक सुमन कुमार झा है सड़क का कार्यभार देख पदाधिकारी जेई अरुण कुमार दास हैं। यह दोनो एनएच 105 से जोड़ने वाली सरक का हालात बहुत ही बदतर था जो जीर्णोद्धार का बाट जोह रहा था । बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि इस दोनों सड़क का स्थिति बद से बदतर हो गया था। जिस सड़क का जीर्णोद्धार का बहुत अति आवश्यक हो गया था जिसे बनाया गया है। इस मौके पर बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि विगत कुछ दिनों में प्रशांत किशोर के द्वारा नए पार्टी का गठन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि यह नया पार्टी सिर्फ वोट कटवा पाटी है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इससे पहले भी पीपुल्स पार्टी क्षेत्र में दमखम दिखा चुके हैं जिनका एक भी उम्मीदवार कहीं से जीत नहीं पाए खुद पीपुल्स पार्टी के संस्थापक भी अपना सीट गवा चुके हैं। इसीलिए प्रशांत किशोर के लिए यह संदेश है। प्रशांत किशोर पार्टी बनावे एवं उद्घाटन भी करें लेकिन किसी भी सीट से खुद नहीं धरने का हिमाकत करें । विधायक ने कहा कि जो दशा पीपुल्स पार्टी का हुआ एवं उनके संस्थापक का हुआ जो अपनी सीट नहीं बचा पायी, वही दशा जनता प्रशांत किशोर का भी करेगा, वह भी अपना सीट एवं जमानत नहीं बचा पाएंगे। सड़क उद्घाटन कार्यक्रम मे कलुआही भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष भगत, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह खजौली भाजपा मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह, पंचायत नरार पश्चिमी मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह, टून्ना सिंह, राम कलेवर सिंह, मोहन चौधरी, पप्पू सिंह, राजकुमार शाह, शिव गोविंद मिश्र, सुदिष्ठ नारायण मिस्र, भोला प्रतिहस्त, सुंदर पाठक, प्रभु झा, आलोक झा, कृष्णकांत झा उर्फ गुड्डू, रामनाथ राय, वशिष्ठ मंडल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे