
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के बेलही पश्चिमी पंचायत के बेला गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से संचालित और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे, इसको लेकर प्रखंड के बेलही दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश यादव ने विद्यालय में अपने ऐच्छिक कोष से ऑनलाईन पढ़ाई के लिए एक एलसीडी लगवाया है। जबकि विद्यालय के सुरक्षा और निगरानी के लिए पूरे विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का काम किया है।
इस अनूठे पहल की चारों और चर्चा है।
जयनगर प्रखंड के लगभग डेढ़ सौ से अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में एक मात्र बेला गांव स्थित मध्य विद्यालय हैं, जिसमें ऑनलाईन पठन पाठन व्यवस्था से जोड़ने के लिए पूर्व मुखिया उमेश यादव के द्वारा ऑनलाईन पढ़ाई से संबंधित उपक्रम को विद्यालय के सुपुर्द किया।
वहीं, पूर्व मुखिया ने बताया कि शहरों में सीबीएसई इंग्लिश मिडियम में ऑनलाईन पठन पाठन व्यवस्था संचालित हैं। लेकिन हिन्दी मिडियम विद्यालयों में ऑनलाईन शिक्षा की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र शिक्षा से वंचित रह जाते थे। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने के लिए ऑनलाईन क्लास करने के लिए विद्यालय में पांच से आठ तक के छात्रों के लिए एलसीडी प्रोजेक्ट व सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का काम किया है।
पूर्व मुखिया ने बताया कि जयनगर प्रखंड का बेला मध्य विद्यालय पहला विद्यालय हैं, जहां आज से ऑनलाईन पढ़ाई की शुरुआत की गई।
उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न हो, इसके लिए इस यरह कि अनोखी पहल कर इस तरह की सुविधा इस विद्यालय में दी जाएगी, जिससे कोई भी छात्र-छात्रा पढ़ाई से वंचित न राह जाए। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है, जिससे किसी भी तरहः की अनहोनी न हो पाए।
