मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के हररी गांव के निकट पश्चमी कोसी नहर का 15 फीट पूर्वी बांध टूट गया। टूट के कारण नहर में लबालब भरा पानी ,हररी ,रही टोल, ताजपुर आदि गांवों के बघार में फैल गया है। बताते चलें कि नहर टूट स्थल ननोर मुसहरी और चंडेश्वर स्थान रेलवे हाल्ट से गुजरते रेलट्रैक के बीच मे है। यह शाखा नहर है जो खुटौना के निकट मुख्य नहर से निकल कर झंझारपुर की ओर आती है। पश्चमी कोसी नहर परियोजना के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र पाठक के अनुसार नहर के बीच कही कहीं 2 इंच पीवीसी पाइप दिया गया है।सूत्रों के मुताविक उसमें रिसाव हो रहा था।
सीओ प्रवीण कुमार बत्स ने बताया कि बघार में नहर का पानी फैलने से खेतों में लगे धान के बिचड़े डूब गए वा बह गए है।किसानों को भारी क्षति हुई है। अंचल अधिकारी ने बताया कि युद्ध स्थल पर टूट स्थल को भरवाने का काम शुरू है।
