तीसरे सोमवारी को उगना महादेव शिवालय पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 12 बजे खुलवा दिए गए थे मंदिर का पट
मधुबनी जिले के बिस्फी महाकवि बाबा विद्यापति द्वारा प्रस्थापित प्रखंड क्षेत्र के भैरवा स्थित उगना महादेव के अंकुरित शिवलिंग पर सावन की तीसरी सोमवारी को शिवभक्तों का भीड़ टूट पड़ा, जहां प्रशासनिक चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बीच कांवरियों ने जलाभिषेक किया। मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन, फुलबाबू यादव, अजय साह, अरविंद यादव सहित कई लोगों ने बताया कि उगना महादेव के प्रति बढती आस्था के कारण तीसरे सोमवारी को भी शिवभक्तों का सैलाब देखने को मिला। वही प्रशासन के द्वारा 12 बजे मंदिर का पट खुलवा दिए गए थे। इस दौरान मधुबनी जिला परिषद चेयरमैन बिंदु गुलाब यादव ने भी जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना किया। सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य नियंत्रण कक्ष में जिले के कई आला अधिकारी मौजूद थे। काफी संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई थी। मंदिर परिसर, रमुनियामोर, कोकिला चौक, बलहा घाट सहित कई जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखे। एसडीएम अशोक कुमार मंडल, डीएसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ श्रीकांत सिन्हा, बीडीओ मनोज कुमार, सीआई बसंत झा, बिस्फी थानाध्यक्ष राजकुमार राय सहित जिले के कई थाना अध्यक्ष मौजूद थे। वही इस दौरान जाप जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव एवं युवा शक्ति के प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मंदिर में पूजा अर्चना करने को लेकर 12 बजे ही पट खुलवा कर जलाभिषेक करवाया गया तथा बलहा मंदिर परिसर में पुजारियों द्वारा की जा रही भजन कीर्तन को बंद करवा दिया गया, जो निंदनीय है। इस बाबत में प्रशासन को सहयोग कर रहे जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ता में नाराजगी देखी गई।
