
सावन माह के तीसरी सोमवारी को लेकर जयनगर शाहिद चौक पर लंगर लगा कर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के तत्वावधान में लंगर लगाया गया है। इस लंगर का उद्घाटन नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी अतिथियों का स्वागत मिथिला के पाग, दुपट्टा व माला पहना कर किया गया। माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक अमित राउत ने बताया कि कांवरियों के सेवा के लिए यह लंगर लगाया गया।
लंगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के द्वारा निःशुल्क दवा, जूस एवं खीर का वितरण किया गया। लंगर में समिति के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहता है। सभी तन, धन एवं मन से सेवा भाव में लगे रहते हैं। यह लंगर एक दिवसीय होता है।
इस मौके पर 1लीटर वाला मिनरल वॉटर, डब्बा बंद फ्रूट जूस लगभग 1000 लोगों के बीच वितरित किया गया।
इस मौके पर डॉ० सुनील कुमार राउत, प्रवीर महासेठ, विनय पूर्वे, हीरा मांझी, गोविंद जोशी,गौरव शर्मा, अमित राउत, लक्ष्मण यादव, प्रथम कुमार, राहुल कुमार, मिथिलेश महतो, विवेक पूर्वे, संतोष शर्मा, मुकेश कुमार, रामजी कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
