कलुआही, मधुबनी।
मधुबनी जिले के कलुआही के उप प्रमुख चंदन प्रकाश यादव सहित 11 पंचायत समितियों ने कलुआही प्रमुख महेश चंद्र प्रसाद सिंह के खिलाफ बीडीओ, सदर एसडीओ और डीडीसी सहित जिलाधिकारी को आवेदन 15वीं वित्त आयोग में मनमानी कर उनके अधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन मे कहा गया है की प्रमुख द्वारा सभी समितियों से 15 वीं वित्त आयोग के योजना हेतु लिया गया। जो कुछ दिनों बाद कुछ ही समितियों के योजनाओं को पोर्टल पर चढ़ाया गया। उप प्रमुख ने कहा की प्रमुख अपने चहेते समितियों का योजना को पोर्टल पर चढ़ा दिया गया है। जिसमे अधिकतर सदस्यों को अपने अधिकार से वंचित कर दिया गया, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। जिसमे पंसस श्याम यादव, लक्ष्मण यादव, संतोष भगत, दयाराम पासवान, रामदाई देवी, सत्रुधन भगत, अधीर देवी, निर्जला देवी, सरिता कुमारी ठाकुर, रीता देवी, सुधा देवी सहित जहां ने अधिकारियों से 15वीं वित्त आयोग के पोर्टल को जांच कर सभी सदस्यों को एक समान योजना का अधिकार दिए जाने की मांग की है।
