खजौली,मधुबनी।
बुधवार को जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के खजौली बाजार स्थित पीएचसी के निकट बजरंग हेल्थ केयर भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान के द्वारा बजरंग पैथ लैब अल्ट्रासाउंड एंव एक्सरे का आधुनिक उपकरणों से लैस संस्थान का विधिवत रूप से सीएचसी प्रभारी डॉ० ज्योतेंद्र नारायण, जीप सदस्य दीपक कुमार सिंह, डॉ० मोहन झा, डॉ० त्रिभुवन कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर सुभारम्भ किया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ० ज्योतेंद्र नारायण ने कहा कि खजौली जैसे ग्रामीण परिवेश में आधुनिक उपकरणों लैस इस तरह की संस्थान का काफी जरूरत था। यहां संस्थान सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त बजरंग हेल्थ केयर के द्वारा बजरंग पैथ लैब अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे का संचालन किया जाएगा। अब यहां के लोगों को अब जांच के लिए दरभंगा मधुबनी या कही अन्य बाहर जाकर अपना जांच के नाम पर आर्थिक तंगी के साथ बहुमूल्य समय की बच होगी।
वही संस्थान के संचालक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यहा लिवर टेस्ट किडनी और हार्ट सम्बंधी सभी प्रकार की जांच आधुनिक उपकरणों के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहा कुसल लैब टेक्नीशियन के द्वारा लिवर, किडनी, गुर्दा के अलावा खून, यूरीन, एक्स-रे सहित बांझपन के शिकार महिला पुरुष की जांच आधुनिक उपकरणों के माध्यम से किया जाएगा।
वही इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि खजौली जैसे सुदुर ग्रामीण क्षेत्र में बजरंग पैथ लैब अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे खुल जाने से यहा के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।
इस मौके पर डॉ० एस.के. चौधरी, डॉ० शाहिद इकबाल, डॉ० दीनानाथ सिंह, पूर्व मुखिया विनय कृष्ण यादव उर्फ महेश, देवशंकर उर्फ गुरुजी, नरेश यादव, प्रदीप कुमार, अरविंद मिश्र, बिष्णु महासेठ, बब्लू सिंह, शंकर सिंह, लैब टेक्नीशियन डॉ० रवि कुमार सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में चिकित्सक व अन्य लोग मौजूद थे।