राजनगर,मधुबनी।
आज मधुबनी जिले में 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, राजनगर के द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत कमांडेंट अरविंद वर्मा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर भव्य प्रचार-प्रसार हेतु मोटर साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें मोटर साइकिल पर सवार जवानो ने हाथों में तिरंगा लिए हुए, भारत माता की जयकारों के साथ राजनगर के स्थानीय नागरिकों को तिरंगे झंडे वितरण करते हुए बताया गया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रध्वज को विद्यालयों, घरों व विभिन्न प्रतिष्ठानों पर लगाने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही साथ जगह-जगह उपस्थित सभी लोगों को भारतीय ध्वज संहिता 2002 की जानकारी दी गई व राष्ट्र के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
