जयनगर, मधुबनी।
मधुबनी जिला के जयनगर थाना पुलिस के द्वारा शराब के साथ एक व्यक्ति और दो पियक्कड़ को शराब मामले गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र में पुलिस दल के गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के बलडीहा से साढ़े चार लीटर नेपाली देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी दरभंगा जिला के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के चुना भट्टी निवासी स्व० भरत साह का पुत्र महेश साह, वही थाना क्षेत्र के वाटर वेज चौक के समीप से शराब पी कर हंगामा करने के आरोप में दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी में मुर्शिदाबाद जिला के सागे दिही थाना क्षेत्र के खुर्शीद शेख का पुत्र शाफा शेख एवं शहाबुद्धिन मंडल का पुत्र मिलन मंडल बताया जाता है। इस करवाई में पीटीसी अजित कुमार एवं संतोष कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे भी अभियान के तहत छापेमारी और करवाई जारी रहेगी।
