• जाँच के डर कई निजी क्लिनिक नर्सिंग होम अस्पताल अल्ट्रासाउंड जाँच घर बन्द कर फरार
जयनगर, मधुबनी।
मधुबनी जिला के जयनगर में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के तीन सदस्यीय जाँच टीम स्थानीय अनुमण्डल अस्पताल के उपाधीक्षक और कर्मी और पुलिस प्रशासन के साथ जयनगर क्षेत्र में संचालित कई निजी नर्सिंग होम अस्पताल अल्ट्रासाउंड जाँच घर प्रतिष्ठानों की जाँच और छापेमारी को लेकर पहुँची। जाँच टीम के आने की सूचना मिलते कई निजी अस्पताल नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड जाँच घर प्रतिष्ठानों को बन्द कर ताला लगा कर और बोर्ड हटा कर फरार हो गये। क्षेत्र में कई संचालित अस्पतालों और निजी क्लिनिक के संचालक के द्वारा पहले लगे बोर्ड को हटा कर बोर्ड को बदल लिया गया। जाँच टीम आने और जाँच के दौरान संचालकों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिस क्लिनिक अस्पताल और अल्ट्रासाउंड के यहाँ जांच दल के द्वारा जाँच की जा रही थी, वहाँ और आसपास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई एवं क्या हो रहा की सूचना लेने को लेकर आम लोगों और संचालको एवं कर्मियों में काफी उत्सुकता रही है। आपाधापी का माहौल बना हुआ था। जांच दल के द्वारा जाँच के दौरान छापेमारी कर निजी क्लिनिक नर्सिंग होम अस्पताल अल्ट्रासाउंड जाँच घर के कागज़ातों की बारीकी से जाँच की गई औए मानक के अनुरूप चलाया जा रहा है, या नहीं इसकी जांच की गई और संचालको से विस्तृत जानकारी लेते हुए सम्बंधित कागजात की मांग की गई। अस्पताल निजी क्लिनिक और नर्सिंग होम में घूम घूम कर जाँच टीम के द्वारा जायजा लिया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग के एनसीडीओ डॉ० एस.पी. सिंह, डॉ० उमेश कुमार राय, डॉ० लक्ष्मी कांत झा और अनुमंडल अस्पताल जयनगर के उपाधीक्षक डॉ० कुमार रोनित के साथ बीसीएम राजेश कुमार अन्य स्वास्थ्य कर्मी और जयनगर थाना पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के मौजूदगी में क्षेत्र के मेन रोड, पटना गद्दी रोड, एफसीआई रोड, किसान भवन रोड, यू-टाइप सड़क समेत अन्य जगहो पर संचालित कई निजी अस्पतालों नर्सिंग होम क्लिनिकों अल्ट्रासाउंड प्रतिष्ठानों का जांच दल द्वारा जांच प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। रेलवे के यू-टाइप स्थित कई नर्सिंग जांच दल के आने की भनक लगते ही नर्सिंग होम का बोर्ड हटाकर डाक्टर का नाम का बोर्ड लगा दिया, जिस कारण उसकी जांच नहीं की गई। जांच दल द्वारा न्यू मैक्स हॉस्पिटल की जांच की गई एवं जे.वाई. मेमोरियल हॉस्पिटल हॉस्पिटल की भी जांच की गई। जयनगर नर्सिंग होम बंद पाया गया, लेकिन अंदर मरीज होने की बात सामने आई। मिथिला डिजिटल स्कैन सेंटर अल्ट्रासाउंड की जांच की गई, जिसमे कई खामियां पाए जाने की बात बताई जा रही है। कई क्लीनिकों अस्पताल नर्सिंग होम के अंदर मरीज और उनके परिजनों के रहने की बात बताई जा रही है, लेकिन ताला लगा हुआ बताया जा रहा है। जाँच टीम पहुँची, तो बोर्ड हटा हुआ था और ताला लगा हुआ था। ताला खोलने की बात जाँच टीम द्वारा कहा गया, लेकिन ताला और बन्द गेट को नहीं खोला गया। वही जो क्लिनिक या अस्पताल बन्द पाया या प्रतिष्ठानों का बोर्ड मिला या बोर्ड लगा हुआ बन्द पाया गया या बोर्ड को बदल दिया गया, उन सभी की जाँच टीम के द्वारा वीडियोग्राफी किये जाने की जानकारी मिली। यह जाँच से ऐसे लग रहा था कि पहले से सभी नर्सिंग होम अस्पताल अल्ट्रासाउंड जाँच घर प्रतिष्ठान संचालक को पता था। इसलिए बोर्ड हटा लिया गया। जांच दल का नेतृत्व कर रहे एनसीडीओ डॉ० एस.पी. सिंह ने बताया कि जिन नर्सिंग होम अस्पताल एवं अल्ट्रासाउंड प्रतिष्ठानों की जांच की गई, उस बाबत जांच प्रतिवेदन सिविल सर्जन और सम्बंधित विभाग को एवं वरीय अधिकारी को सौंपा जाएगा। जांच प्रक्रिया अभियान के तहत चलाई जायेगी। अभी तो इसकी शुरुआत ही हुई है। आगे से जांच दल के पहुंचने की भनक नहीं लगने दी जाएगी, जो नर्सिंग होम बंद कर फरार हो गए है, उनकी भी विडियोग्राफी कराई गई है।किसी भी सूरत में अवैध निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड और जांच घर प्रतिष्ठानों को नहीं चलने दी जाएगी।
बता दें कि जयनगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुकुरमुत्ते की तरह निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड और जाँच खुले हुए और लगातार खुलना जारी है। जयनगर में संचालित कई निजी क्लिनिक, नर्सिंग होम, अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर और जांच घर अवैध रूप से संचालित होने की सिविल सर्जन द्वारा गंभीरता से लेते हुए जांच कर उसे जुर्माना के साथ बंद कराने का निर्देश दिया गया है।इसके बावजुद भी स्थानीय मिलीभगत से संचालित है। शहर में कई सफेदपोश द्वारा अवैध नर्सिंग होम संचालित किए जाने की बात सामने आ रही है और संरक्षण प्राप्त है।
वहीं, भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह द्वारा भी जयनगर क्षेत्र में चल रहे अवैध नर्सिंग होम अस्पताल निजी क्लिनिक अल्ट्रासाउंड जाँच घर प्रतिष्ठानों पर करवाई और बन्द करने को लेकर लगातार आवाज को बुलंद किया जाता रहा है। वही, आज की जाँच और छापेमारी होने से कई सवाल खड़े हो रहे है और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। आज की यह जाँच खाना पूर्ति ही लग रही थी। जाँच टीम के साथ जिला परिषद सदस्य सदस्या अंजली कुमारी भी साथ थी।
