
मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक निवासी स्थानीय पत्रकार सुनील कुमार के आकस्मिक निधन पर शनिवार को जयनगर प्रेस क्लब के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन चौक स्थित पुराना नगर पंचायत कार्यालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। क्लब के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार नित्यानंद झा की अध्यक्षता व सदस्य सुमित कुमार राउत के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पत्रकार स्व. सुनील कुमार के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुनील कुमार पत्रकारिता के क्षेत्र में कई तरह के उत्कृष्ट कार्य किए। उनके लेखनी को पाठक आज भी याद करते हैं।
इस शोक सभा में पत्रकार ललित झा, विपनेश ठाकुर, मो. अली, हनुमान प्रसाद मोर, नित्यानंद राजू, दुर्गानंद दुर्गेश, पप्पू पूर्वे, प्रोफेसर जगदीश प्रसाद यादव, सुमित कुमार राउत, शिव कुमार, पांडव प्रसाद, मो. गुलाब, गौरव जोशी, सुधांशु कुमार, घुरन दास, गुड्डू गुप्ता, अनुराग कुमार, सुरेश गुप्ता, भाजपा नेता अरविंद तिवारी, कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र महतों, माले सचिव भूषण सिंह, माकपा अध्यक्ष सह अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह, शशि भूषण प्रसाद, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश यादव, प्रॉडजी स्कूल के डायरेक्टर आनंद कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार, शिवू महाजन, मनीष कुमार, विरेन्द्र यादव, चंद्रवीर सिंह, सचिन चौधरी, धीरेन्द्र झा, रविन्द्र पोद्दार, कमल साह, सुरेंद्र यादव समेत अन्य मौजूद थें।
कार्यक्रम में पत्रकार स्व. सुनील कुमार के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गया।
