बासोपट्टी। प्रखंड के विराटपुर गांव में राजा सलहेश मंदिर के प्रांगण में आस्था और हर्षोल्लास के साथ बाबा सलहेश की पूजनोत्सव मनाई गई। आपको बता दे की पूजा आरम्भ करने से पहले भगत सभी लोकदेवताओं का आवाहन भगत गाकर और पूजा ढ़ारकर करता है, वही आस्था में लिप्त भगत कामेश्वर पासवान और विनोद पासवान ने एक हाथ में अक्षत और दुसरे हाथ में बेंत रखते हुए भाव-विभोर होते नजर आए। जो पूजा में मुख्य आकर्षण का केंद बना रहा। पूजन विधि बगल में बेदी बनायीं जाती है। वहां अधुल, कनैल के फुल सरर , अगरवत्ती, चीनी का लड्डू खीर,पान,सुपारी,गांजा, खैनी,पीनी,जनेऊ,अरवा चावल,झांप, फल,प्रसाद आदि सामग्री रखी जाती है । उक्त पूजा बद्रीनाथ पासवान के देखरेख में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में वार्ड सदस्य महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष संजीव पासवान, शिक्षक अनिल पासवान, वार्ड पंच मोलिंद्र पासवान, हीरा मार्शल, अजीत पासवान, चंदन पासवान, रंजन पासवान, चंदेश्वर पासवान, श्रवण कुमार, कुलदीप कुमार, राजेश, मोहन, राकेश अहम योगदान रहा। मौके पर गांव के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
