खजौली। प्रखंड के बिरौल के न्यू मां शारदे पब्लिक स्कूल के संस्थापक सह लोक गायक अवधेश दीवाना ने बच्चों के मानसिक विकास के लिए परिभ्रमण कराया जहां ऐतिहासिक एवं पौराणिक धरोहरों को दिखाने के लिए संस्थापक के नेतृत्व में शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना हुए। छात्रों के दल को स्कूल के प्रिंसिपल आनंद कुमार और सरपंच कारी पासवान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। परिभ्रमण दल में 60 बच्चे शामिल थे। सभी बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। हरी झंडी दिखाने के बाद बच्चों को संबोधन करते हुए अवधेश दीवाना ने कहा कि परिभ्रमण करना केवल मौज मस्ती नही है, वहां अच्छी-अच्छी बातें सिखना है। ऐतिहासिक एवं पौराणिक धरोहर को देखकर अपने मानसिक विकास करना है। उन्होने शैक्षणिक परिभ्रमण से होने वाले कई लाभ का जिक्र बच्चों से करते हुए शिक्षक शिव कुमार और अविनाश कुमार के नेतृत्व में ही भ्रमण करने का आह्वान किया। प्रिंसिपल ने कहा बच्चों को राजनगर पैलेस का परिभ्रमण कराया गया। बच्चों को वहां के इतिहास के बारे में जानकारी साझा किया गया है।

