बासोपट्टी/#मधुबनी
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना पुलिस ने मारपीट मामले के अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा है। बासोपट्टी थाना में छतौनी गाँव के मारपीट के पूर्व मामले में पुलिस ने आरोपी अखिलेश कुमार पिता भिलाई यादव को गिरफ्तार किया। इनके विरुद्ध बासोपट्टी थाना में पूर्व में मामला दर्ज है। पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी।
इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व के मामले में फरार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस कारवाई कर रही है। वही आरोपी को बासोपट्टी थाना के एसआई रविन्द्र सिंह,गौरव कुमार,प्रिया कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है।