- आवास योजना के लाभुकों को शीघ्र करें पारिश्रमिक का भुगतान
- बीडीओ ने सभी पीआरएस को दिया निदेश
- प्रखंड के 36 आवास के लाभुको पर होगी निलाम वाद दायर
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ट में शनिवार को बीडीओ मनीष कुमार ने रोजगार सेवक एवं आवास कर्मियों के साथ पीएम आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें पंचायत वार योजना के प्रगति की समीक्षा की। जिन पंचायत की प्रगति धीमा पाया, उसे फटकार लगाते हुए काम में तेजी लाने का निदेश दिया। वहीं सभी पंचायत रोजगार सेवकों को निदेश देते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के लाभुका का पारिश्रमिक भुगतान ससमय करने का निदेश दिया। किस-किस पंचायत में कितना भुगतान लंबित है, उसकी अद्यतन जानकारी ली। प्रखंड के 36 आवास के लाभुकों पर नीलाम पत्र वाद करने का निदेश दिया गया।