मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के खजौली से कलुआही जाने वाली मुख्य सड़क में शामपट्टी गांव के वार्ड संख्या-14 स्थित एक किराना दूकान के पास शुक्रवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक लड़की समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा तीनों घायल को तत्काल स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां मौके पर उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए दोनो को मधुबनी रेफर कर दिया। वहीं जख्मी लड़की का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है। मिली जानकारी अनुसार स्थानीय इनरवा पंचायत के इनरवा वार्ड संख्या-10 के निवासी स्व. बिन्देश्वर यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव 30 वर्ष एवं स्व. रामलोचन यादव के पुत्र डोमू यादव 45 वर्ष बाइक पर सवार होकर खजौली से कलुआही की ओर जा रहे थे। उसी दौरान खजौली गांव निवासी दुखी राम की पुत्री रेणु कुमारी,14 वर्ष जो दूध लेकर श्यामपट्टी वार्ड 14 जा रही थी, सड़क से अचानक गुजरी। बाइक सवार ने तेज गति के कारण बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया और अचानक सड़क पर गिर पड़ा। इस क्रम में डोमू यादव एवं धर्मेन्द्र यादव गंभीर रुप से जख्मी हो गया। डोमू के सर में गंभीर चोट लगी है। वहीं रेणु कुमारी को भी काफी चोट लगी है, किन्तु वह खतरे से बाहर बताई जा रही है।
