- तीन अग्निशमन वाहनों के सहयोग से हुआ आग पर काबू
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव स्थित दक्षिणवर्ती टोल में अचानक आग लगने से करीब आधा दर्जन लोगों का जलावन घर समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। घटना सुबह करीब तीन बजे की बताई जा रही है। जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रंजीत ठाकुर, राकेश साह समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे अचानक आग लग गई, जिससे ग्रामीण रामप्रीत राम, विश्वनाथ मरिक, विशेश्वर मरिक, वंशराज मरिक, रामदेव मरिक व नवीन मरिक का जलावन घर पूरी तरह जल गया। ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने के बाद हरलाखी थाना से मिनी अग्निशमन वाहन भेजा गया, लेकिन आग की लपेटे इतना तेज था कि काबू नही पाया जा सका, जिसके बाद प्रशासन के द्वारा बेनीपट्टी से एक मिनी अग्निशमन वाहन व एक बड़ी वाहन मंगवाया गया। तदुपरांत ग्रामीणों के सगयोग से आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि आग से पीड़ित लोगों का भूषा घर, जलावन घर, पुआल की टाल, एक घर में सेटिंग्स के लिए रखे गए राजमिस्त्री का लकड़ी, सैकड़ों हरा बांस का पेड़ समेत लाखों का नुकसान हो गया है।
इस बाबत सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि घटना की जांच के बाद पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
