मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड में पीएनबी बैंक संचालक से लूट मामले की फरार वारंटी के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती इश्तेहार चिपकाई है। दरअसल न्यायायल के निर्देशानुसार कांड के अनुसंधान कर्ता एसआई उपेन्द्र प्रसाद ने खिरहर थाना क्षेत्र के भरण टोल निवासी गौतम कामत व हरलाखी थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव निवासी राकेश यादव के घर कुर्की जब्ती इश्तेहार चस्पा की है।
क्या है पूरी मामला :
विदित हो कि विगत 20 अप्रैल को पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक बरही गांव निवासी संत राय जो पीएनबी उमगांव से पैसा लेकर सीएसपी के लिए लौट रहे थे। इसी क्रम में में उमगांव बेनीपट्टी मुख्यमार्ग स्थित कौआहा गांव के समीप नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल के भय दिखाकर दो लाख 43 हजार रुपये समेत मोबाइल लूट कर फरार हो गए, जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर इस मामले को लेकर एसआईटी टीम गठन की गई। हालांकि घटना के कुछ दिन बाद ही पुलिस ने एक अपराधी मोहनपुर गांव निवासी सुभाष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस की अनुसंधान के क्रम में राकेश यादव व गौतम कामत घटना में संलिप्तता होने की बात सामने आई थी, जिसको लेकर उक्त दोनों अपराधियों के घर पुलिस ने शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाई है।
इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि समय सीमा के भीतर न्यायालय या फिर थाना में आत्मसमर्पण नहीं किया, तो दोनों अपराधियों की घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।