मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव में रविवार को 11 केबी हाईटेंशन बिजली के तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक महिला समेत उनकी एक वर्षीय बच्ची झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों जख्मियों को उमगांव स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने दोनों को रेफर कर दिया। दोनों जख्मियों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
घायल महिला की पहचान उमगांव के ही मो. बसीर की पुत्री सोनी खातून व उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी आसखा खातून के रूप में हुई है। घटना के समय दोपहर में वह गाछी टोल के मदरसा रोड में अपनी बच्ची को गोद मे लेकर पास के ही एक घर से पानी पिलाकर लौट रही थी, उसी समय तेज हवा से बिजली के हाईटेंशन तार टूटकर बच्ची के सिर के उपर गिर गया, जिससे दोनों चपेट में आकर झुलस गए। ग्रामीणों ने आननफानन में दोनों घायल मां-बेटी को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया।
पीड़ित के परिजन मो. फैसल ने बताया कि दोनों घायल मां-बेटी की हालत काफी नाजुक है। ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर व घर के उपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार के खतरों से बिजली विभाग लापरवाह बनी हुई है, जबकि स्थानीय लोगों के द्वारा कई वर्षों से बिजली की जर्जर तार को बदलने का विभाग से गुहार लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दर्जनों घरों के उपर से 11 केबी के विद्युत प्रवाहित नंगे तार गुजर रहे हैं, जिससे हमेशा खतरा बना रहता है। लोगों ने कहा बताया कि इससे पूर्व भी घटना घट चुकी है, बावजूद विभाग लापरवाही बरत रही है।

