- विगत 20 अप्रैल को उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित कौआहा गांव के समीप अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर दिए थे घटना का अंजाम
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने सीएसपी संचालक से दो लाख 43 हजार की लूट मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी सुभाष यादव के रूप में किया गया है।
वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठीत एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष अनोज कुमार व खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने अपराधी के पास से लुटे गए बैग, जिसमें रखे तीस हजार रुपये,चार मोबाईल, सीएसपी ग्राहकों की दस पासबुक एक आधार कार्ड समेत देशी कट्टा में उपयोग होने वाली दो मैंगजिन भी बरामद की है। इस मामले की पुष्टि बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने प्रेसवार्ता में की है।
बेनीपट्टी डीएसपी नेहा ने दावा किया है कि मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों को भी पुलिस की टीम जल्द गिरफ्तार कर लेगी। इसके लिए टेक्निकल टीम के मदद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
विदित हो हो कि विगत 20 अप्रैल को स्थानीय थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी सीएसपी संचालक संत राय के साथ उस समय घटना हुई, जब वे उमगांव पीएनबी बैंक से दो लाख 43 हजार रुपये निकासी कर सीएसपी शाखा लौट रहे थे। इसी तरह क्रम में उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित कौआहा गांव के समीप पिस्टल के बल पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था।