हरलाखी,मधुबनी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गंगौर कैम्प के एसएसबी जवानों ने आधा किलो गांजा, 10 बोतल शराब व 9 पीस अप्रबंधित नशीली दवाओं के साथ चार पहिया वाहन समेत एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर हरलाखी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव निवासी विनय कुमार महतो के रूप में किया गया है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्टी कमांडर हेड कॉन्स्टेबल मनिक चंद शर्मा के साथ कॉन्स्टेबल धनालक्ष्मी, भारदुल पासवान, हरी सिंह मीना, महिला कांस्टेबल ज्योती कुमारी, तेजाश्री की टीम संयुक्त रूप से सीमा सतंभ संख्या 289/24 के समीप पहुंची, जहां पिपरौन से साहरघाट जाने वाली एनएच किनारे एक बगीचे में एसएसबी घात लगाए हुए थे। इसी क्रम में सूचक की निशानदेही के अनुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए पिपरौन की ओर से आ रहे उक्त वाहन को रोक कर तलाशी ली गयी, जहां उक्त वाहन से गांजा, शराब की बोतल व नशीली दवा बरामद हुआ।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार धंधेबाज करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भी करीब एक दर्जन ड्रोन कैमरा के साथ वाहन समेत इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार हुए थे। इस बाबत असिस्टेंट कमांडेंट मनीष कुमार ने बताया कि गांजा, शराब व वाहन समेत उक्त धंधेबाज को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
इस थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि उक्त धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है।
