- मैजिक पिकअप पर शराब लोड कर रहे थे सभी तस्कर
- पांच धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना की पुलिस व मधुबनी उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दुर्गापट्टी गांव से एक मैजिक पिकअप समेत 85 काटून नेपाली शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के कलना गांव निवासी ऋषिराज चौधरी, बासोपट्टी निवासी राहुल कुमार व रहिका थाना क्षेत्र के इजरा गांव निवासी सुनील कुमार के रूप में किया गया है। इस संबंध में थाना के एएसआई ध्यानी पासवान के प्रतिवेदन पर वाहन मालिक कलना गांव निवासी काशी साह, इसी गांव के शराब माफिया अंकित यादव उर्फ नागेन्द्र यादव समेत गिरफ्तार तीनों धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात एएसआई ध्यानी पासवान सशस्त्र बल के साथ रात्रि गस्ती पर निकले हुए थे, इसी क्रम में में गुप्त सूचना के आधार पर पिपरौन चेकपोस्ट पर तैनात मधुबनी उत्पाद विभाग के एएसआई विश्वजीत कुमार समेत अन्य बल के साथ पुलिस की टीम संयुक्त रूप से रात करीब बारह बजे दुर्गापट्टी गांव पहुंची। जहां एक सरकारी विद्यालय के बगल में बांस के बगीचे में शराब धंधेबाज पिकअप पर शराब की बोरी लाद रहा था, जो पुलिस जीप को देख सभी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन धंधेबाज को धर दबोचा, जबकि अन्य तस्कर अंधेरा होने का फायदा उठाकर भागने में सफलता हासिल कर ली। वहीं पुलिस की कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है।
