- मथुरा वृंदावन के कृष्ण जी महराज होंगे कथावाचक
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड हरसुवार गांव स्थित दुर्गामंदिर परिसर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन की तैयारी को लेकर ग्रामीणों की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रकाश ठाकुर व संचालन रंजीत मिश्र ने की। बैठक में गांव के सभी वर्ग के शामिल हुए, जिसमें 15 अप्रैल से धूमधाम से शांतिपूर्ण वातावरण में कथा की शुरुआत करने को लेकर सहमति बनी। ग्रामीणों ने बताया कि स्व धनेश कामेश्वरी देवी के स्मृति में गांव में के दुर्गा मंदिर परिसर में आगामी पंद्रह अप्रैल से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक के रूप में मथुरा वृंदावन के कृष्ण जी महाराज अपने पुरे टीम के साथ रहेंगे। पहले दिन कलश शोभायात्रा व देवपूजन कर कथा की शुरुआत होगी।
इस बैठक में प्रबोध मिश्र, माने झा, विनय कुमार झा, अमरनाथ झा, प्रजापति झा, मकेश्वर मिश्र, गोरख मिश्र, अजय चंद्र झा, आनंदजी झा, नवल किशोर ठाकुर, अरुण ठाकुर, राजन मिश्र, राजीव मिश्र, सुबोध मिश्र, प्रवीण मिश्र व गुंजेश्वर झा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
